बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (VIDEO)चलती ट्रेन में यात्री को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालात में आरा सदर अस्पताल में भर्ती

274

पटना Live डेस्क। दानापुर रेलमंडल के बिहिया व कारीसाथ रेलवे स्टेशन के बीच रामानंद तिवारी हाल्ट पर एक सख्श को अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली उसके जांघ में लगी है।उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घायल होकर वह व्यक्ति ट्रेन में ही तड़पने लगा।इसी बीच किसी ने हल्ला कर दिया कि ट्रेन में आग लग गयी है।।जिसके बाद चलती ट्रेन से लोग इधर-उधर कूदने लगे। जिसमे कई चुटहिल भी हो गए।भागमभाग के बीच लोगों को पता चला की किसी को गोली मार दी गयी है।

जिसके बाद माहौल में खौफ भर गया। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री सहमे रहे।इस दौरान कहीं भी कोई स्कॉर्ट पार्टी का जवान नहीं दिखा।जिससे यात्रियों में डर का माहौल बना रहा। किसी तरह यात्रियों की सूचना पर घटना की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी,आरा को मिली बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति शहर के ही दुधकटोरा का रहने वाला है। जिसका नाम मो असलम है।जिसके पिता का नाम मो अहमद हुसैन है। जख्मी ने बताया कि दो लोग किसी पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ रहे थे।जिसके बीच-बचाव करने वह गया था।तभी किसी एक नए गोली चला दी।घटना के बाद दोनों ट्रेन से उतरकर भाग गए। हालांकि पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।

Comments are closed.