बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पप्पू यादव ने मुंशी प्रेमचंद के बहाने सरकार पर साधा निशाना

618

पटना Live डेस्क। मुंशी प्रेमचंद की जयंती के बहाने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज शनिवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इसी ईमान की वजह से आज मैं 80 दिनों से जेल में बंद हूं। बता दें कि पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने 32 साल पुराने मामले में 11 मई को पटना में गिरफ्तार किया था। इसी बीच तबीयत खराब होने से उनका डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
दरअसल, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर काफी पॉपुलर है। पंच परमेश्वर कहानी में ही एक पात्र है जुम्मन मियां। उनकी अलगू चौधरी से गाढ़ी दोस्ती थी। जुम्मन की खाला का मामला पंचायत में पहुंचा और पंच की जिम्मेवारी अलगू चौधरी को मिली। तब जुम्मन मियां की खाला अलगू चौधरी के पास पहुंचीं। अलगू को पेसोपेश में फंसे देख जुम्मन की खाला ने अलगू चौधरी से कहा- ‘क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?’
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर उन्हीं की ईमान और बिगाड़ वाली पंक्ति को टैग करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- ‘अगर ईमान की बात कहने में दूसरों की तरह डरता तो 80 दिनों से जेल में कैद नहीं होता!’ महज एक पंक्ति के कमेंट में पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से लेकर नीतीश सकरार को निशाने पर लिया है। दरअसल, पप्पू यादव ने सरकारी एंबुलेंस को लेकर बीजेपी सासंद राजीव प्रताप रुडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके चंद दिनों बाद ही बिहार पुलिस ने 32 साल पुराने मामले में पटना से गिरफ्तार किया था। बेल नहीं मिलने की वजह से उन्हें मधेपुरा जेल शिफ्ट किया गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इसी को लेकर उन्होंने आज लिखा है कि ईमान की बात कहने के कारण ही उन्हें जेल भेजा गया है।
इसके अलावा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की हत्या को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में डिप्टी सीएम के शहर के मेयर का मर्डर। चारों ओर अपराधियों का कहर शासन कहीं नहीं आ रहा नजर। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि कटिहार के मेयर शिवा पासवान की हत्या के षड्यंत्र में बीजेपी का हाथ उजागर। आखिर कब तक इन बेईमानों के साथ नीतीश कुमार चलाएंगे सरकार!

Comments are closed.