बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू ने अगर अपराध नहीं किया तो फिर उन्हें डर कैसा?- पप्पू यादव

224

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और राजद के विक्षुब्ध सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रदेश में चल रही महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन में शामिल दो दल एक दूसरे को डराकर सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है जबकि सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल चरम पर है. पप्पू यादव ने कहा कि लोगों का भरोसा अब सरकार पर से उठ गया है. पप्पू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेनामी संपत्ति वालों को बचा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए चलायी जा रही योजनाएं दम तोड़ रही हैं. सुशासन,सात निश्चय और शराबबंदी सहित तमाम वादे फेल साबित हो रहे हैं. पप्पू यादव ने पंचायती राज के मामलों में सरकार के फैसलों पर भी सवाल उठाए और कहा कि वार्ड सदस्यों को ज्यादा अधिकार मिलने चाहिए लेकिन मुखिया के अधिकारों में कटौती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम बेनामी संपत्ति वालों को बचा रहे हैं और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.

पप्पू यादव ने लालू प्रसाद पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि अगर उऩ्होंने अपराध नहीं किया है तो उन्हें कानून से डरना नहीं चाहिए. सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी दलितों का भला नहीं किया और कभी उन्हें वाजिब सम्मान नहीं दिया.

 

 

Comments are closed.