बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पाक बैट्समैन की जानदार बैटिंग ज़मान के शतक, इंडिया को दिया 339 रन का टारगेट

194

पटना Live डेस्क। इंग्लैंड के ओवल में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत को 339 रन का टारगेट मिला है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जिसमें फखर जमान ने 114, अजहर अली ने 59 और मो. हफीज ने 57* रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छी बॉलिंग करते हुए 1/44 विकेट लिया।उल्लेखनिय है कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अजहर अली और फखर जमान ने शानदार ओपनिंग दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 138 बॉल पर 128 रन जोड़े। पाकिस्तान को पहला झटका 22.6 ओवर में लगा, जब अजहर अली (59) एक रिस्की रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। फखर जमान आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन रहे। 33.1 ओवर में 200 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने जमान (114) को आउट करके दूसरा विकेट गिराया। उनका कैच जडेजा ने लिया।

तीसरा विकेट शोएब मलिक (12) के रूप में गिरा। 39.4 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर उन्हें केदार जाधव ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 247 रन था। चौथा विकेट बाबर आजम का रहा। 42.3 ओवर में केदार जाधव की बॉल पर युवराज सिंह ने उन्हें कैच कर लिया। वे 52 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो ओवर काफी महंगे साबित हुए। रवींद्र जडेजा ने 26 वें ओवर में 16 रन और 27वें ओवर में अश्विन ने 17 रन लुटा दिए। भारत की ओर से भुवनेश्वर सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। उन्होंने 1/44 (10 ओवर) विकेट लिया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 1/53 (10 ओवर) और केदार जाधव ने भी 1/27 (3 ओवर) विकेट लिया। अश्विन ने मैच में 10 ओवर बॉलिंग करते हुए 70 रन लुटाए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। बुमराह सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। वे 9 ओवर में 68 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले सके।


फखर जमान ने मैच में जबरदस्त बैटिंग करते हुए शतक लगाया। वे 106 बॉल पर 114 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। ये उनके वनडे करियर की पहली सेन्चुरी रही, जिसे उन्होंने चौथा मैच खेलने के दौरान लगाई। इससे पहले वे वनडे में दो फिफ्टी लगा चुके थे। मैच में उन्होंने अपने 100 रन 92 बॉल पर पूरे किए थे। वहीं फिफ्टी पूरी करने के लिए 60 बॉल खेली थीं। पहले विकेट के लिए उन्होंने अजहर अली के साथ 128 रन और दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रन जोड दिए। मैच में पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 71 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए थे। अली के वनडे करियर की ये 12वीं और भारत के खिलाफ दूसरी फिफ्टी रही।
तीसरे ओवर की पहली बॉल पर फखर जमान को एक जीवनदान मिला। जब बुमराह की बॉल पर उन्हें धोनी ने कैच कर लिया। लेकिन टीवी रिप्ले में वो नो-बॉल निकली और जमान आउट होने से बच गए। उस वक्त वे केवल 3 रन पर खेल रहे थे। इसके अलावा भारतीय फील्डर्स खराब थ्रो की वजह से मैच में तीन रनआउट के मौके भी गंवा दिए।

Comments are closed.