बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना के NMCH में भी हो सकता है गोरखपुर जैसा हादसा, ऑक्सीजन गैस लीक होने की जानकारी के बाद भी अस्पताल प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

204

बृज भूषण कुमार/ ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क. कुछ दिन पहले ही उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के राघव दास अस्पताल में में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 बच्चों की मौत हो गई. लेकिन बिहार का प्रतिष्ठित अस्पताल एनएमसीएच इस लापरवाही से सीख लेता नहीं दिख रहा है. इस अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि पिछले 24 घंटे से इस अस्पताल में ऑक्सीजन गैस का रिसाव हो रहा है लेकिन इसकी चिंता न तो स्वास्थ्य विभाग को है और न ही अस्पताल अधीक्षक को है. अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा अस्पताल अधीक्षक को सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक ऑक्सीजन पाइप नही बदला गया और ना ही मरम्मती का काम शुरू किया गया है. ऐसे में कभी भी अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. अगर इस लापरवाही के चलते आक्सीजन ख़त्म हुआ तो इससे आक्सीजन लगे मरीज की मौत हो सकती है . साथ ही आग लगने का खतरा भी बना हुआ है .

अस्पताल रूम में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई कर रहे कर्मचारी भी गैस लीक मामले को खतरे की घंटी बता रहे हैं और पाइप लीक के सम्बन्ध में अस्पताल अधीक्षक को भी सूचना दे चुके हैं , इसके बाद भी अब तक पाइप की मरम्मती या फिर पाइप बदलने का काम शुरू नहीं किया जा रहा है.

Comments are closed.