बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हाजीपुर: गंगा नदी में पलटी नाव..तीन बच्चे लापाता..ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा…

169

विनय कुमार गुप्ता/हाजीपुर

पटना Live डेस्क. वैशाली जिले में गंगा नदी में नाव शुक्रवार को नाव पलट गई.. इस घटना में तीन बच्‍चे लापता बताये जा रहे हैं… नाव पर सवार अन्‍य लोगों ने तैरकर जान बचायी… हादसे की वजह ओवरलोडिंग बतायी जा रही है.. घटना बिदुपुर थाने के खालसा घाट के समीप की है.. इस घटना में नाव पर सवार रूस्तमपुर पचपैरिया निवासी संजय राय की डेढ़ वर्षीय पुत्री तन्नु कुमारी, गोकुलपुर के गरीबनाथ महतो की छह माह की पुत्री सुमारी कुमारी व नावानगर निवासी परमानंद भगत का चार वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार डूब गए.. डूबे हुए बच्चों की नदी में तलाश की जा रही है..घटना की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए.. सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष, राघोपुर थानाध्यक्ष व बिदुपुर सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए..
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर के चेचर खालसा घाट से गंगा नदी के उस पार खालसा घाट के लिए नाव खुली थी.. नाव पर 25 यात्री व 120 बोरी खाद लदी हुई थी.. गंगा नदी के उस पार खालसा घाट से थोड़ी दूर पहले ही नाव गोकुलपुर के समीप नदी में अचानक डूब गई..

 

Comments are closed.