बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो)3 लोगो की हत्या से थर्राया पटना, एक को मारी गई गोली, 2 को भीड़ ने पीटकर पीटकर उतारा मौत के घाट

जुआ खेलने के दौरान युवक को मारी गोली, भीड़ ने 2 की कर दी पीट पीट कर हत्या

1,557

पटना Live डेस्क। बिहार में तीन चरणों मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद नई सरकार के गठन खातिर सियासी कवायदे जारी है। इसी बीच राजधानी पटना में एक बेहद खौफनाक वारदात को अंजाम दिए जाने की खबर का खुलासा हुआ है। दरअसल, बीती रात महज कुछ घण्टो के अंतराल पर 3 लोगो की हत्या से नदी थाना क्षेत्र थर्रा उठा है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी वारदात स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गए है। वही, पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है।

मिली जानकारी कर अनुसार पटना ग्रामीण क्षेत्र कर नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर स्थित सिक्स लेन पुल के समीप बीती रात कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने वालों में जितेंद्र साहनी पिता देवी साहनी जो सबलपुर के मलाह टोली का रहने वाला पहले से वहाँ जुआ खेल रहा था। जुआ में दाव पर दाव लगाया जा रहा था। जीत हार का सिलसिला परवान चढ़ रहा था। इसी बीच मुन्ना दास,अजीत उर्फ इतवारी एवम केतु साहनी भी पहुचे और जुआ खेलने लगे। खेल जारी था तभी अचानक मुन्ना दास और जितेंद्र साहनी में बहसबाजी होने लगी। जब तक अन्य युवक कुछ समझ पाते मुन्ना दास ने अचानक कमर से पिस्टल निकाल कर हाथ मे ले लिया। मुन्ना अभी कुछ करता तबतक रानीपुर निवासी अजीत उर्फ इतवारी ने मुन्ना के हाथों से पिस्टल छीन कर जितेंद्र साहनी को गोली मार दी। गोली चलते ही जुआ खेलने वालों के बीच भगदड़ मच गई, खुरेजी को अंजाम दे दिया गया। चुकी सभी लोकल थे जितेंद्र को आननफानन में स्थानिए लोग अस्पताल लेकर निकल पड़े। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान जितेंद्र ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
उधर,गोली मारने वाले इतवारी उर्फ अजित और मुन्ना दास को स्थानिए लोगो ने काण्ड के बाद खदेड़ कर दबोच लिया और उनकी पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। मॉब द्वारा दोनो आरोपियों की लीचिंग के बाद उनके शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया गया। भीड़ द्वारा नृशंसता पूर्वक मार डाले गए युवकों की पहचान अजीत कुमार उर्फ इतवारी रानीपुर निवासी और मुन्ना दास मेहंदीगंज थाना निवासी के तौर पर हुई है।मुन्ना दास के परिजन कोलकाता में रहते हैं।

महज कुछ घण्टो में 3 लोगो की हत्या से पूरा इलाक़ा थर्रा उठा है। घटना की जानकारी मिलते ही नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और शुरुआती तफ़्तीश करते हुए नदी किनारे फेके गए दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज की प्रक्रिया शुरू कर दी।

थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगो की हत्या की वारदात से थानेदार ने वरीय अधिकारियों से अवगत
कराया तो आननफानन में एसडीपीओ और ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई। जांच के दौरान एक मृतक की पहचान मुन्ना दास के तौर पर होने के बाद नदी थाना प्रभारी द्वारा कोलकाता उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो परिजनों ने स्पष्ट तौर पे कहा कि मारे गए मुन्ना से उनका वर्षो से कोई संबंध नही है इसलिए उसकी डेड बॉडी रिसीव नही करेंगे। अतः इस स्थिति में पुलिस ने शव को अन्य दो शवो के साथ पोस्टमार्टम खातिर NMCH भेज दिया है।

वही महज घण्टे भर में 3 लोगो की हत्या और उसमें भी दो युवकों की मॉब लीचिंग में हत्या की बड़ी वारदात के बाबत घटना स्थल पर पहुचे ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि …

Comments are closed.