बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग – सिवान में हथियार बंद अपराधियों ने SBI के सीएसपी कर्मी से दिनदहाड़े एक लाख लुटा

296

पटना Live डेस्क।बिहार के सिवान जिले में अपराधियों
ने अभी अभी स्टेट बैंक के सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट लिया और हथियार लहराते फरार हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव के पास दो बाइक सवार अपराधियो ने CSP कर्मी जिसका नाम मुन्ना बताया जा रहा है को हथियार के बल रोक लिया और फिर उसके पास मौजूद एक लाख रुपये बंदूक दिखा की लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर पहुच कर अपनी जांच प्रारंभ कर दिया हैं।

 

Comments are closed.