बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना सिटी: गड्ढे से शख्स का शव बरामद,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,मामले की जांच में जुटी पुलिस

188

⁠⁠⁠पटना Live डेस्क.⁠⁠ पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा गांव स्थित हिरानन्दपुर के चौड़ से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है…शव के मिलने से पूरे इलाके दहसत का माहौल है… मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.. मौके पर पहुँचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है..

Comments are closed.