बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News- खगौल लूटकाण्ड का सच-फिर पटना Live के खुलासे का बजा डंका,लगी सच की मुहर- नही हुई 90 लाख की लूट,जानिए सच

470
  • पटना Live के खुलासे पर फिर लगी सच मुहर
  • ग्राउंड ज़ीरो से Patna Live की रिपोर्टिंग ने सबसे पहले सबसे सटीक किये 90 लाख की लूट के झूठ का पर्दाफाश
  • कर्ज़ में डूबे दुकानदार ने ही इन्श्योरेंस के जरिए पैसे उगाही की रची थी साज़िश

पटना Live डेस्क। 4 फरवरी को राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र में सोना चांदी विक्रेता शिवम ज्वैलर्स नामक दुकान में कथित तौर पर 90 लाख के आभूषणों की कथित लूट से हड़कंप मच गया था। जिले के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी समेत पुलिसिया कुनबा सकते की हालत में था। लूट की खबर की जानकारी पर फुलवारी के एसडीपीओ संजय पांडेय भी तत्काल जयराम बाज़ार स्थित वरुणा मार्किट के ज्वैलर्स दुकान पर पहुचे थे। उल्लेखनीय है कि डीएसपी पांडेय इस क्षेत्र के चप्पे चप्पे के न केवल वाकिफ बल्कि बतौर उनके खगौल थानाध्यक्ष के कार्यकाल में उनकी जनसुलभता और लोकप्रियता नित नए मकाम हासिल कर आज भी यादगार बनी हुई है। चुकी लूट के कथित दावे 90 लाख थे सभी वरीय अधिकारी मामले के जल्द उद्भेदन ख़ातिर तमाम बारीकी पहलू पर नज़र रख रहे थे।अपनी शुरुआती जांच पड़ताल में ही एसडीपीओ संजय पाण्डेय की नज़रों ने कुछ ऐसा पढ़ लिया था जो मामले को न केवल संदिग्ध बता रहा था बल्कि लूट की वारदात न होकर कुछ और ही होने की ताकीद कर रहा था। खैर मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानेदार खगौल को लूट के मामले के मुक़दमा दर्ज कर आईओ नियुक्त किया गया और शुरू हुआ कथित दिनदहाडे महालूट की जांच।

पटना Live की टीम ने Ground ज़ीरो का दौरा किया तो जो सच सामने आया उसके बिना पर हमने इस कथित लूट का झूठ सबसे पहले और सबसे सटीकता के साथ कुछ यूं लिखा … क्लिक कर पढ़े

Super Exclusive- फैक्ट फाइंडिंग ऑफ खगौल लूट काण्ड-90 लाख की लूट के दावे पर उठते सवाल जानकारों का दावा 10 लाख पर भी है संशय

एक बार फिर से पटना Live ने अपने पाठको को वारदात का सच पुलिसिया जांच के पहले बताया और तमाम तरकोंके साथ हर पहलू को खंगालते हुए बिल्कुल सटीक और सबसे पहले खगौल लूट का सच बताया। हमारे खुलासे पर मुह लगाते हुए एसएसपी का बयान यहाँ उल्लेखनीय है खगौल में शिवम ज्वेकर्स कथित लूट काण्ड मामले की जांच

Comments are closed.