बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कल से हर दिन सुबह 6 बजे बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल टली

180

पटना Live डेस्क। देश की पेट्रोलियम कंपनियों के हर दिन पेट्रोल-डीजल के कीमत बदलने के प्रस्ताव के विरोध में डीलरों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल बुधवार को वापस ले ली गई है। इसके साथ ही कल से ययानी शुक्रवार 16 जून से पूरे देश मे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज बदलाव का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने डीलरों की यह मांग मान ली है कि कीमतों की घोषणा आधी रात को करने के बजाए सुबह छह बजे की जाए।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि डीलर नए समय और देशव्यापी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन 16 जून से करने पर राजी हो गए हैं। वर्तमान में, सरकारी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर खुदरा ईंधन के मूल्य की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं और उसे संशोधित करती हैं। इसके बाद मध्यरात्रि से संशोधन प्रभावी होता है

Comments are closed.