बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लीजिये – राम ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, साथ ही दे दी गई है एफआईआर दर्ज कराने की धमकी

199

पटना Live डेस्क। पटना जिले के बिक्रम के राम ने हनुमानजी को जल्द से जल्द मंदिर खाली करने का नोटिस दिया है। साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


दरअसल, भगवान हनुमान को मंदिर खाली करने का नोटिस मिला है।नोटिस में कहा गया है कि आप मंदिर खाली कर दें, ऐसा न होने पर कार्रवाई होगी। हनुमानजी को नोटिस भेजने वाले ‘राम’ हैं। यह मामला पटना जिले के बिक्रम के सोन नहर अवर प्रमंडल के असपुरा गांव की है। दरअसल, पूरा मामला दो नामों के बीच उलझा हुआ है। हुनमानजी को नोटिस जारी करने वाले अधिकारी का नाम ही राम है।


हनुमान मंदिर के नाम से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि पटना मुख्य नहर के बिक्रम लॉक के नीचे सरकारी जमीन नहर एवं बांध की जमीन पर आपके द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मंदिर और मकान का निर्माण किया गया है।उक्त सरकारी नहर एवं बांध भूमि को यथा शीघ्र खाली करने का निर्देश दिया जाता है। अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसे अति आवश्यक समझें।

क्या है मामला

बिक्रम प्रखंड के मुख्य नहर के बिक्रम लॉक से नीचे नहर व बांध है। आसपास की सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसी जमीन पर हनुमानजी का मंदिर भी है।यह मंदिर 40 साल पहले बना था। प्रशासन अब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश कर रही है।

 

Comments are closed.