बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – हाजीपुर शहर पर अब तीसरी आंख का रहेगा चौबीसो घंटे पहरा, वैशाली डीएम,एसपी ने फीता काट किया शुभारंभ

238

विनय कुमार, ब्यूरो कोर्डिनेटर, वैशाली

पटना Live डेस्क। बढ़ते क्राइम और जाम की समस्या को देखते हुए वैशाली जिला प्रशासन ने नगर परिषद के सहयोग से हाजीपुर शहर को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैश कर दिया है। जिसके कंट्रोल रूम का उद्घाटन वैशाली डीएम रचना पाटिल और एसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,वैशाली एसपी ने बताया कि कुल 24 जगहों पर कैमरा लगना है जिसमे आज 16 कैमरा सुचारू रूप से ऑन कर दिए गए है, और इसकी मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे एक सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है साथ ही सभी चौक चौराहों पर 2 -2 की संख्या में वौकी-टॉकी से लैस पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। जो कंट्रोल रूम के किसी भी सूचना को अविलंब पालन करेगा। साथ ही शहर में होने वाले क्राइम छेड़खानी और जाम से निपटने में भी सहायक होगा।


गौरतलब है कि पिछले दिनों हजीपुर में लगातार होने वाले करक़ीम पर बिहार के डीजीपी ने भी टिप्पणी करते हुए माना था कि वैशाली में क्राइम बहुत बढ़ गया है। अब देखना होगा की हाजीपुर में बने इस नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से क्राइम रोकने में कितनी मदद मिलेगी ? इस बाबत एसपी वैशाली राकेश कुमार ने बताया कि…

Comments are closed.