बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अब हर रोज पटना एयरपोर्ट से 100 विमान भरेंगे उड़ान,जानें शेड्यूल

418

पटना Live डेस्क। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों का नया समर शेड्यूल जारी हो गया है। नए शेड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे। इससे पहले 96 विमानों के आने-जाने का शेड्यूल जारी हुआ था। हालांकि अभी तक औसतन 60 से 70 विमानों की आवाजाही हर दिन जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हो रही थी।
पटना से अब पहली फ्लाइट स्पाइजेट की है जो अमृतसर पटना आने के बाद सुबह 7:50 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट गो-एयर की सुबह 8:30 बजे है। उड़ने वाले 50 जोड़ी विमानों में सबसे अधिक 22 जोड़ी फ्लाइट इंडिगो की है, जबकि स्पाइस की 15 जोड़ी, एयर इंडिया और गो-एयर की 6-6 जोड़ी विमान है। विस्तारा की पहले की तरह ही एक जोड़ी विमान है। नए शिड्यूल में भी दिल्ली के लिए पहले की तरह 16 फ्लाइट है। दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट स्पाइसजेट की रात 9:20 बजे है। रांची के लिए पहले की तरह एक फ्लाइट है। चंडीगढ़, जयपुर और वाराणसी के लिए एक भी सीधी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से फिलहाल नहीं है।
चार जोड़ी नई फ्लाइट जो बढ़ी है उसके आगमम-प्रस्थान का समय भी जारी किया गया है। इसके तहत एसईजे 3723/3723 अमृतसर-पटना- गुवाहाटी सुबह 7:20 -7:50, एसईजे 343/343 सूरत-पटना- मुंबई सुबह 8:55- 9:25, इंडिगो 982 / 523 हैदराबाद -पटना-हैदराबाद पूर्वाह्न 11 -11:35 बजे। इंडिगो 261 / 256 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद शाम 6:40 – 7:10 बजे, निर्धारित किया गया है।

Comments are closed.