बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बेउर जेल से दानापुर कोर्ट पहुचे कुख्यात जटहा ने किया भागने का प्रयास

868

पटना Live डेस्क। पटना पुलिस के लिए सिर दर्द रहा  बेउर जेल में बंद नौबतपुर का कुख्यात जटहा सिंह उर्फ शत्रुघ्न ने सोमवार को दानापुर सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मियों के हिरासत से निकल कर भागने का प्रयास किया। उसे भागता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी उसके पीछे भागे। वह कोर्ट हाजत के पास एक खाली पड़े जर्जर सरकारी भवन में छुप गया।

पुलिसकर्मी भी उसका पीछा करते वहां पहुंचे और घेर कर उसे पकड़ लिया। जटहा को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कैदी वाहन से उतार कैदियों को सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कोर्ट हाजत में बंद किया जा रहा था। इस दौरान हथकड़ी नहीं लगे होने का फायदा उठाकर जटहा सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग निकला। इस संबंध में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात एएसआई मनोज मिश्रा ने दानापुर थाने में मामला दर्ज कराया। संभावना जताई जा रही है कि जटहा ने भागने के लिए पहले से योजना बना रखी थी, लेकिन सुरक्षार्मियों की मुस्तैदी से विफल रही।

नौबतपुर के शेखपुरा गांव का रहने वाला ज़टहा इलाके के एक स्थानीय नेता की हत्या के बाद चर्चा में आया। उसके बाद वह ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम देता चला गया। नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम आदि इलाकों के व्यवसायियों से रंगदारी मांगकर उसने तहलका मचा दिया। 2016 से 2019 के बीच सिर्फ नौबतपुर में ही जटहा पर दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। इनमें हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पटना के कई अन्य थानों में भी उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।

एसटीएफ ने खगौल से भाई के साथ था पकड़ा

जटहा ने आरा में अपना ठिकाना बना लिया था। बताया जाता है कि आरा स्थित पुलिस लाइन में एक किराए का घर लेकर अपने गुर्गों के साथ रह रहा था। 4 फरवरी 2109 को एसटीएफ ने पटना पुलिस के सहयोग से जटहा को खगौल से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जटहा के भाई भरत कुमार उर्फ चंद्रशेखर, गुलाब सिंह और अमितेश कुमार को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, एक दोनाली कट्टा, दो मैगजीन और 7.65 एमएम के 60 व 8 एमएम के 12 कारतूस बरामद हुए थे।

Comments are closed.