बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सिवान: पुलिस अंकल..पुलिस अंकल..हमारी शादी करा दीजिए ना..हम सिंदूर साथ लाए हैं!

431

पटना Live डेस्क. पुलिस अंकल..पुलिस अंकल..हमारी शादी करा दीजिए ना..हम सिंदूर लेकर आए हैं..ये गुहार है उस नाबालिग जोड़े की जो सिवान से भागकर नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस चौकी में खड़ा है..उन्हें यह भी नहीं पता भला पुलिस दोनों की शादी कैसे करा सकती है…लेकिन इनका बालपन ही देखिए..किसी ने कह दिया कि नोएडा पुलिस प्रेमी जोड़े की शादी करा देती है…बस ये दोनों पहुंच गए थाने ..और लगाने लगे पुलिस से शादी कराने की गुहार…इन दोनों की बात सुनकर हक्की-बक्की पुलिस भी यह तय नहीं कर पा रहे थे कि आखिर करें तो क्या करें…थाने में मौजूद पुलिसवालों ने पहले तो इन्हें समझाया लेकिन ये प्रेमी जोड़ा अपनी बातों पर अड़ा रहा…दिखने से ही मासूम लग रहे इन दोनों को देखकर पुलिस को भी संदेह हुआ और फिर उऩ्होंने दोनों के अतीत को खंगालना शुरु किया…फिर जो बातें सामने आईं  उससे पुलिस भी भौंचक्की रह गई..दरअसल सिवान जिले के धरौली इलाके के रहने वाले  इन दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ा साल भर से एक दूसरे को प्यार करता था..दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालों की मनाही को देख इन दोनों ने एक दिन घर से भागने का फैसला कर लिया…लड़के का एक दोस्त नोएडा में रहता था..तय हुआ कि वहीं भाग चला जाए और वहीं शादी कर ली जाए..तय योजना के मुताबिक दोनों एक दिन घर से फरार हो गए और पहुंच गए नोएडा..वहां पहुंचकर दोनों ने किराये का मकान लेने की कोशिश की लेकिन पहचान के अभाव के चलते इऩ्हें किसी ने मकान नहीं दिया..ऐसे में इऩ दोनों को किसी ने सलाह दी कि ऐसी ही एक शादी थाने में कराई गई थी…बस क्या था दोनों प्रेमी जोड़ा पूछते-पूछते सेक्टर-39 पहुंच गया और थाने में पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाने लगा…इन दोनों की बातें सुनकार पुलिस ने यह अंदाजा लगा लिया कि ये दोनों नाबालिग हैं और घर से भागे हुए हैं..बस पुलिस ने दोनों को थाने में बैठाकर मामले की जांच शुरु कर दी.. पुलिस ने जब लड़के से पूछताछ की तो सारी बातें सामने आ गईं..पुलिस को यह पता चला कि सिवान में ही लड़के के खिलाफ इस लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है.. सारी जानकारियां जुटाने के बाद नोएडा पुलिस ने बिहार पुलिस को इस बात की जानकारी दी.. बिहार पुलिस ने नोएडा पुलिस को बताया कि किशोर के खिलाफ यहां अपहरण का मामला दर्ज है..बाद में नोएडा पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क कर दोनों नाबालिग जोड़े को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया.. जैसे ही नाबालिग प्रेमी जोड़े को पता चला कि अब दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.. दोनों फूट-फूटकर थाने में रोने लगे..

 

Comments are closed.