बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में बाढ़: पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में जारी है बाढ़ का कहर

145

पटना Live डेस्क. उत्तर बिहार में  नदियों के जलस्तर में कमी के बाद भी लाखों आबादी त्रासदी झेलने को मजबूर है. गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 16 लोगों की मौत हो गई. इनमें पूर्वी चंपारण के सात, मधुबनी के दो, समस्तीपुर के एक और सीतामढ़ी के चार लोग शामिल हैं. पश्चिम चंपारण में स्थिति में फिलहाल कोई सुधार नहीं हुआ है. पांचवें दिन भी मुजफ्फपुर-बेतिया -गोरखपुर रेलखंड पर रेल यातायात ठप रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद नगर भवन में राहत सामग्री की जानकारी ली और खाने के लिए बन रहे पैकेट को भी देखा.

Comments are closed.