बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में बाढ़: अगले सात दिनों तक नहीं होगी बारिश, स्थिति सुधरेगी,मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

210

पटना Live डेस्क. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान से मिले पूर्वानुमान के अनुसार अगले सात दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में बारिश के आसार नहीं है. कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होगी. दक्षिण बिहार के जिलों के बारे में भी यही पूर्वानुमान है. बारिश नहीं हुई तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सुधरेगी.

3.59 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया 

प्रत्यय अमृत ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 3.59 लाख लोगों को अब तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना के जवानों ने बाढ़ से बाहर निकाला है. कुल 3.19 लाख लोगों को राहत शिविर में भोजन कराया जा रहा है. राहत शिविरों के अतिरिक्त 1112 जगहों पर बाढ़ पीडि़तों के लिए कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है.

Comments are closed.