बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एनएमसीएच अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी मामले में राजद कार्यकर्ताओ का हंगामा और पुतला दहन

216

बृज भूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल NMCH में इलाज के साथ ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है पर इस अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी की घटना अस्पताल प्रबंधन के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है। वही बच्चा चोरी होने के मामले में आज युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन कर विरोध जताया। वही अस्पताल में राजद कार्यकर्ताओ का कहना था कि अगर 24 घंटे में नवजात बच्चा नही मिला तो पटना सिटी से लेकर सदन तक चक्का जाम कर विरोध जताएंगे।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के मर्चा मरची के रहने वाली है पिछले 12 दिन पहले ही पीड़ित महिला सरोजा देवी ने NMCH अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। अस्पताल में तमाम सुरक्षा कर्मचारी और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है इसके बावजूद भी बच्चा चोरी का घटना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़ा करती है।।                    

उल्लेखनीय है कि इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया था

ब्रेकिंग Exclusive(सीसीटीवी फुटेज) पटना में सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी, हंगामा

ब्रेकिंग Exclusive(सीसीटीवी फुटेज) पटना में सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी, हंगामा

 

 

Comments are closed.