बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीएम नीतीश कुमार ने कहा-‘पृथ्वी सभी जरुरतों को पूरा कर सकती है,लेकिन लालच को नहीं’

159

पटना Live डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पृथ्वी इंसान की हर जरूरत को पूरा कर सकती है, लेकिन लालच को पूरा नहीं किया जा सकता… इसलिए हमें लालच को दूर भगाने और महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए.. मुख्यमंत्री बुधवार को ज्ञान भवन में गांधी कथा वाचन और बापू आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे…उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन ही उनका संदेश है.. उनका एक-एक ज्ञान कर्म आधारित है.. लोगों ने बापू की हत्या तो कर दी, लेकिन उनके विचारों को कभी खत्म नहीं किया जा सकता.. बिहार सरकार बापू के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएगी.. अगर 10-15 प्रतिशत बच्चों ने भी गांधी के विचारों को अपना लिया तो ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश बदल जाएगा..

मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू ने लोगों को समझाया कि परिश्रम रहित धन की कोई कीमत नहीं होती है.. फिर भी लोग बेहिसाब धन-संपत्ति बनाने में लगे रहते हैं.. ऐसे धन का कोई महत्व नहीं है.. बापू ने सिद्धांत रहित राजनीति, चरित्र रहित ज्ञान, सदाचार रहित व्यापार, संवेदना रहित विज्ञान और वैराग्य रहित उपासना को सामाजिक बुराई बताया था.. उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया उसे अपने जीवन में उतारा.. सबसे पहले उन लोगों के जीवन में सुधार किया जो दक्षिण अफ्रीका से लेकर चंपारण सत्याग्रह तक उनकी मदद करने के लिए साथ आए.. चंपारण सत्याग्रह के जरिए बापू ने ना सिर्फ किसानों की तकलीफ को कम किया बल्कि लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, सदाचार और स्वास्थ्य के जागृति का संदेश दिया.. चंपारण सत्याग्रह का जनमानस पर ऐसा संदेश गया कि इसके 30 साल के भीतर ही देश आजाद हो गया…

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बापू को भगवान समझ कर उनकी मूर्तियों को पूजते हैं, लेकिन उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने वाले कम ही हैं.. लोगों को समझना चाहिए कि गांधी हम सबकी तरह की इंसान थे.. इसलिए उनके विचारों को अपनाइए और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करिए… चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे हो जाने पर हमने शराबबंदी का फैसला किया.. पूरे समाज पर इसका व्यापक असर पड़ा.. अब बालविवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है…

 

Comments are closed.