बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार,गोपालगंज के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का लेंगे जायजा

152

पटना Live डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लेंगे. सीएम इस हवाई सर्वेक्षण में गोपालगंज के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों के हालात का जायजा लेंगे. नीतीश कुमार बुधवार को मौसम खराब होने के चलते बाढ़ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण नहीं कर सके थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मोतिहारी,शिवहर,सीतामढ़ी,मधुबनी,दरभंगा जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था और युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए थे. बुधवार को ऐसी खबर आई कि सीएम सड़क मार्ग से बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर सकते हैं लेकिन बाद में इसे कैंसल कर दिया गया.

उत्तर बिहार में बाढ़ के कारण 4.43 लाख हेक्टेयर में क्षेत्र में फसल की क्षति हुआ. इसमें 2.23 लाख हेक्टेयर धान की फसल है. बुधवार को कृषि विभाग ने जिलों में बाढ़ प्रभावित 13 जिलों से रिपोर्ट ली है.

Comments are closed.