बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार पहुंच गए दिल्ली,जातीय जनगणना पर होगा फैसला

295

पटना Live डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वे कल देर शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जबकि नेता प्रतिपक्ष तजस्वी यादव शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज 11 बजे दिन में 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगा। इसमें जातीय जनगणना पर मंथन होगा।
दरअसल, जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार में सियासत तेज है। जातीय जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। नीतीश कुमार 10 दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से मुलाकात करेंगे। इस बैठक पर ​बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। अगले साल सात राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए जाति आधारित जनगणना की इस चर्चा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि जातीय जनगणना देश व विकास के लिए जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। अगर यह हो जाता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसके अलावा, यह सिर्फ बिहार के लिए नहीं होगा, पूरे देश में लोगों को इससे फायदा होगा। इसे कम से कम एक बार किया जाना चाहिए। हम इस एंगल से पीएम के सामने अपने विचार रखेंगे। दूसरी ओर नेता प्रतिपप्रक्ष तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए जातीय जनगणना बहुत जरूरी है। इससे कोई तनाव नहीं होने वाला है।
गौरतलब है कि इसी माह के पहले सप्ताह में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात​ की थी। जबकि इसी मुद्दे पर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन 30 जुलाई को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम ने पीएम को मिलने के लिए पत्र लिखा। इस पर भी नेताओं के बीच बयानबाजी जमकर हुई थी। लेकिन अब आज इसी मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी।

Comments are closed.