बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर नोटबंदी को सराहा,कहा-‘आखिरकार ये काली कमाई करने वालों को हिट करेगा’

191

पटना Live डेस्क. केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को जनता की मुहर लग चुकी है…नोटबंदी के बाद उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया..हालांकि अगर नोटबंदी के आंकड़ों की बात करें तो यह केंद्र सरकार के पक्ष में जाता हुआ नहीं दिखता है..लेकिन इसके विपरित राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के इस कदम को सही बताया है..एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि क्या रिजर्व बैंक के आंकड़े आने के बाद उऩ्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का मन हो रहा है..तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी काली कमाई करने वालों को आखिरकार हिट करेगा…नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी आंकड़े आये हैं वो सार्वजनिक हैं और मेरी समझ है कि नोटबंदी का असर ठीक है और अगर बैंक में शत प्रतिशत ही पैसा आ गया है तब भी लोगों को बताना होगा कि किसके पास कितना पैसा कहां से आया… नोटबंदी गरीबों को ठीक लगी है. नीतीश ने इस बात से असहमति जताई कि अगर पैसा बैंको में वापस आ गया तो उसका मतलब नोटबंदी विफल होना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी मांग के अनुसार बेनामी सम्पति के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है जिसका असर देखा जा सकता है… उन्होंने लालू यादव का नाम नहीं लिया लेकिन उनका मतलब था कि हाल के दिनों में लालू यादव के खिलाफ बेनामी सम्पति में कैसे उनकी एक के बाद एक सम्पति का खुलासा हुआ.. और वो जांच के दायरे में आ गए…

 

Comments are closed.