बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

फुल एक्शन में नीतीश सरकार,विकास के कामों में कोताही नहीं,सभी मंत्रियों की बुलाई बैठक

222

पटना Live डेस्क. बीजेपी के साथ सरकार गठन के बाद से ही नीतीश सरकार फुल एक्शन में है. सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद ही बालू माफिया पर ताबड़तोड़ छापेमारी और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. इस मामले मे राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जल्दी ही वो बालू माफिया के राजनीतिक संबंधों का खुलासा करेंगे. मैसेज साफ है कि सरकार विकास को लेकर कामकाज में कोई ढील नहीं देना चाहती. इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के साथ पहली बार उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे. मंत्रियों की बैठक के बाद आज ही शाम को चार बजे सभी विभागों के प्रधान सचिव के साथ भी नीतीश एक अणे मार्ग के संवाद कक्ष में बैठक करेंगे. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दोनों बैठकों में नीतीश और सुशील मोदी अपने अफसरों को सुशासन का संदेश देंगे. मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था, सात निश्यच के क्रियान्वयन और केंद्र के साथ बेहतर संबंध स्थापित हो इसको लेकर भी वो मंत्रियों को दिशा निर्देश देंगे.

Comments are closed.