बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नवादा: निगरानी की बड़ी कार्रवाई,आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के घर छापा

209

पटना Live डेस्क. आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है…निगरानी की अलग-अलग टीम ने जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र प्रसाद सिंह के नवादा..बाघी..पटना.. दिल्ली स्थित आवास और जिला पार्षद कार्यालय पर एक साथ छापा मारा…जूनियर इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है…बताया जा रहा है कि घूसखोर इंजीनियर के कई जगहों पर आलीशान मकान हैं साथ ही कई जगह जमीनें भी हैं..ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे इस जूनियर इंजीनियर के पास करोड़ों की संपत्ति होने का अनुमान लगाया जा रहा है..इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति बनाने का आरोप है…. पटना से आये विजिलेंस के एएसपी मोहम्मद कासिम, डीएसपी विजय यादव सहित 4 सदस्यीय टीम नवादा पुलिस की मदद से पिछले कई घंटे से छापेमारी कर रही है…साथ ही निगरानी की टीम इंजीनियर के दफ्तर पहुंच कर कागजातों को भी खंगाल रही है… इंजीनियर शैलेंद्र का नवादा के शहरी इलाके में भी आलीशान मकान है…

 

Comments are closed.