पटना Live डेस्क। नेशनल एलिजिबिलिटी ऐंड एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के परिणाम, 23 जून को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए है। मालुम हो कि 19 जून को ही सुप्रीम कोर्ट ने सी.बी.एस.ई को जल्द से जल्द नीट का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। नीट की परीक्षा 7 मई, 2017 को देशभर के 1921 परीक्षा केंद्रों पर ली गयी थी। नीट परीक्षा तक़रीबन 11 लाख 38 हजार 890 उम्मेदवारों ने दिया था, जिसमे 1522 कैंडिडेट्स एनआरआई थे और 613 कैंडिडेट्स विदेशी छात्र शामिल हुए थे। “cbseresults.nic.in” या “NEET(UG) Exam Results – 2017” वेबसाइट पर आप नीट का रिजल्ट चेक कर सकते है।
ये हैं कुछ नीट टॉपर्स तस्वीर :
Comments are closed.