बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लखीसराय: नक्सलियों ने चार अपह्रतों को छोड़ा,गुरुवार को हथियार के बल पर किया था अपहरण

151

पटना Live डेस्क. बिहार के लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लहसोरवा गांव से अपहृत चार लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अपनी मांगे मनवाने के बाद उन्हें अमरासनी कोल के पास मुक्त कर दिया.
आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने घर से अपहरण कर लिया था. इसमें भूना यादव के रिश्तेदार हार्डकोर नक्सली शंकर यादव का हाथ था. दोनों के बीच पुराना भूमि विवाद था. पंचायती के नाम पर नक्सली चारों का अपहरण कर अपने साथ ले गये थे. घटना के बाद परिजन काफी दहशत मे थे. लेकिन रिहाई के बाद लोगो ने राहत का सांस ली.

रिहाई के बाद पीड़ित संजय यादव ने कहा कि नक्सलियों ने हमलोगों को चलने के कहा तो जाना पड़ा. जंगल में हमलोगों के साथ थोड़ी मारपीट भी की गई. नक्सलियों ने जमीन के बारे में फैसला सुना दिया और कहा कि जो आपके हक में वो ले लीजिए और बाकी शंकर को दे दीजिए. नक्सलियों ने तीन लाख रुपये की भी मांग की है. जबकि भूना यादव ने कहा कि आंख बंदकर नक्सली जंगल में ले गए. कहां ले गए थे हमलोगों को पता नहीं है.

Comments are closed.