बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मोकामा पहुूंचे पीएम ने मगही में पूछा लोगों का हाल…तो तालियों से गूंज उठा पंडाल..विकास कार्यों की देंगे सौगात…

281

पटना Live डेस्क. पटना युनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मोकामा पहुंचे…मंच पर पहुंचते ही पीएम ने जैसे ही मगही में लोगों से हाल पूछा कि कइसन हो मोकामा के लोग, तोहरा परनाम.. हम धन्य हो गेलियो.. मगही में उनका यह भाषण सुनकर तालियों की गड़गड़हाट से सभा स्थल गूंज उठा.. उन्होंने कहा कि पूरा देश दिवाली की तैयारी कर रहा है.. और यहां छठ की तैयारी हो रही है.. करीब-करीब चार हजार करोड़ की सौगात बिहार की धरती को देने आया हूं..

पीएम मोदी ने मंच से सभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही कहा भारत माता की जय, सभा स्थल तालियों से गूंज उठा.. पीएम ने कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए हम काम कर रहे हैं..मैं सीएम नीतीश का आभारी हूं..केंद्र और राज्य सरकार आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देगी..

पीएम ने कहा कि गंगा स्वच्छ होगी पवित्र होगी तो छठ का आनंद भी अलग होगा. गंगा हमारे जीवन से जुड़ी है, गंगा को बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा.. गंगा को बचाना भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है.. गंगा को बचाने से जल की समस्या खत्म हो जाएगी..

उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छ होगी तभी अविरल होगी.. कभी हमारा मोकामा मिनी कलकत्ता के नाम से जाना जाता था.. अभी युग कनेक्टिविटी का है और बिहार के लोगों को घर तक पहुंचने में परेशानी होती थी तो अब बिहार को पूर्वी  यूपी से जोड़ने के लिए चार ट्रेनें चलाई जाएंगी..

भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर फ्री बिजली देंगे, हिंदुस्तान की जनता अब अंधकार में नहीं रहेगी.. स्वच्छता के लिए काम मां बहनों के लिए कराया है, जो शौचालय के लिए रात के अंधेरे का इंतजार करती थीं अब शौचालय बहुत जरूरी है..

इससे पहले मोकामा पहुंचने पर मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.. और कहा कि पीएम मोदी आज बिहार को कई उपहार दे रहे हैं, जिससे बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा..

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार में एनएच का काम तेजी से हो रहा है..गंगा पर गांधी सेतु पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा… उन्होंने कहा कि पीएम ने जो वादा किया था वो पूरा होगा.. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी दिवस समारोह में आए फिर उन्होंने म्यूजियम को देखा.. यह हमारे लिए गर्व की बात है.. नीतीश ने मोकामा वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की ही वजह से नीतीश कुमार की पहचान है.. यहां के लोगों ने ही मुझे पांच बार सांसद बनाया..

 

Comments are closed.