बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नितिन गडकरी से मिले नंद किशोर यादव,कई परियोजनाओं को पूरा करने का मिला भरोसा,दीघा-सोनपुर पुल के सामानांतर बनेगा एक और पुल

197

पटना Live डेस्क.  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर चार लेन के नए सड़क पुल निर्माण को मंजूरी दे दी है..पुल का निर्माण एनएचाआई की देखरेख में कराया जाएगा..इस मामले में राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की…इस मौके पर मंत्रालय के आलाधिकारी भी मौजूद थे..गडकरी से मुलाकात के दौरान राज्य सरकार के कई बड़े प्रस्ताव पर सहमति बनी…

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि दीघा-सोनपुर पुल के सामानांतर चार लेन के एक दूसरे पुल के निर्माण के अतिरिक्त पटना आउटर रिंग रोड,गांधी सेतु के सामानांतर चार लेन के न्यू गांधी सेतु के निर्माण को डीपीआर की प्रक्रिया शुरु करने और कोसी नदी पर एनएच 106 पर एक पुल निर्माण को स्वीकृति दी गयी…इसके अतिरिक्त यह भी तय हुआ कि बेगूसराय बाजार के एन एच 31 के जाम को खत्म करने के लिए वहां एक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जाएगा..पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि गडकरी ने बिहार की सड़कों और पुलों के निर्माण में सहयोग का राज्य सरकार को भरोसा दिया और कहा कि धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी..कोइलवर-बक्सर फोर लेन की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह फैसला लिया गया कि पहले से प्रस्तावित एलाइनमेंट पर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर इस काम को तेजी से आगे बढ़ाया जाए..पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि आरा-मोहनिया सड़क का निर्माण ट्रिब्यूनल के निर्णय के आधार पर केंद्र सरकार को करना चाहिए..राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी..गडकरी ने मोकामा रोड को फोरलेन किए जाने पर विचार करने का भी भरोसा दिया…

 

Comments are closed.