BiG News (वीडियो) पटना में दुःसाहस का चरम पुलिस चौकी के समीप गोली मार उतारा मौत के घाट
पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के धवलपुरा पुलिस चौकी के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। आये दिन शहर में हत्या लूटपाट और चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर लोगों का खासा आक्रोश है। ताजा मामला पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के धवलपुरा पुलिस चौकी के समीप का है जहां सोमवार की देर शाम नाश्ता दुकान पर नोकझोक के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जहा आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक थाना की पुलिस समेत सिटी डीएसपी अमित शरण मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मृत युवक की अभी पहचान नही हो पाई है मृत युवक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। वही पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है।
Comments are closed.