Breaking Exclusive(वीडियो) पटना में फिर एक हत्या आरोपी युवक की नृशस हत्या कर शव गंगा में फेंका, पत्थर से कुचा फिर मारी गई गोली
बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटीपटना Live डेस्क। राजधानी पटना में पुलिस के तमाम दावो के बावजूद अपराधियों द्वारा लगातार अपराध किया जा रहा है।इसी कड़ी में पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में पुनः एक बार अपराधियों ने बेहद क्रूर ढंग से एक युवक की हत्या कर शव को गंगा नदी में भेके फिये गया है।चश्मदिदो से मिली जानकारी के अनुसार खाजेकलां घाट पर तकरीबन 8 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियो द्वारा प्रकाश यादव जो पूर्व में वार्ड 65 से चुनाव भी लड़ा था को गोली मार दी गई गोली लगने के बाद भी जब वह ज़मीन पर गिरा तड़प रहा था अपराधियों ने उसे गोली मार दीं,जिससे उस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिर अपने गुनाह को छुपाने ख़ातिर शव को उफनती के हवाले कर दिया।
मार डाले गए प्रकाश का भी आपराधिक और दंबगई भरा इतिहास रहा था। कुछ दिन पहले हत्या एक मामले में जेल भी गया था।घटना की सूचना पर सिटी एसपी समेत एएसपी सिटी मौके पर पहुँच कर मामले कि तफ्तीश मे जुटे है।
Comments are closed.