बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – मुम्बई CST रेलवे स्टेशन पर “कसाब फुटब्रिज” हुआ धराशाई, 2 महिलाओं सहित कुल 5 की मौत 36 घायल 

267

#मुम्बई के सीएसटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया। 

#हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 से ज्यादा घायल हुए हैं। 

#सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

#प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 1 के नार्थ  छोर को टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास बीटी लेन से जोड़ता था।

पटना Live (नेशनल) डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई से एक बड़ी खबर आ रही है। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CMST) के पास  फुटओवर ब्रिज गिर गया है। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत अबतक 5 लोगों की मौत हो गई,जबकि 36 अन्‍य घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस हादसे में जो ब्रिज धराशाई हुआ है उसे आमबोल चाल की भाषा मे लोगबाग ‘कसाब ब्रिज’ भी कहते है। दरअसल, बताया जाता है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी कसाब इसी ब्रिज से होकर गुजरा था। हादसे के बाद से बचाव

मिली जानकारी के अनुसार  मुम्बई  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 1 के नार्थ छोर को टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज गुरुवार की देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे अचनाक गिर गया। हादसे के वक्त फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग आ-जा रहे थे।ओवरब्रिज के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो महिलाएं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 34 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है। हादसे के बाद आई तस्‍वीरों में ब्रिज का एक पूरा हिस्‍सा टूटा नजर आ रहा है।

जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वह बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है। ऐसे में ब्रिज के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फुटओवर ब्रिज के मलबे में 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत एवं बचावकर्मी मलबे से लोगों को बाहर निकालने के काम में जुटे हैं। घटना के बाद यहां पुलिस की कई टीम को भेजा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी हालात पर नजर बनाए हुए है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने फुटओवर ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रूपये देने की घोषणा की। राज्य सरकार की तरफ से घायलों का इलाज कराया जाएगा।

यह हादसा गुरुवार शाम तकरीबन 7.30 बजे हुआ। घायलों को अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। धराशाई हुआ फुटओवर ब्रिज प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 1 के उत्‍तरी छोर को टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास बीटी लेन से जोड़ता था। पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी है, क्‍योंकि घटना के बाद यहां यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घटना के तुरंत बाद बचाव एवं राहत शुरू कर दिए गए। घटनास्‍थल पर सीनियर अधिकारी मौजूद हैं।बताया जाता है कि इसकी देखभाल बीएमसी के जिम्‍मे था और 2016 में इसकी मरम्‍मत भी की गई थी।

Comments are closed.