बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुकेश सहनी जल्द मांझी के साथ मिलकर लेंगे बड़ा फैसला

268

पटना Live डेस्क। एनडीए के घटक दल में वीआईपी बहुत जल्द बड़ा फैसला ले सकती है। इसके संकेत पार्टी के प्रमुख व मंत्री मुकेश सहनी ने दे दी। एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नहीं शामिल होकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। इसके बाद उन्होंने यह कहकर एनडीए की बेचैनी को और बढ़ा दिया कि मांझी जी और मुझे मिलकर विचार करने की जरूरत है। यहां पर हमलोगों की नहीं सुनी जाती है।
एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में नहीं शामिल होने पर अपनी बात रखते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वैसे बैठक में शामिल होने से क्या फायदा जहां पर हमलोगों की सुनी नहीं जाती है। मैं बहुत जल्द इसपर विचार करूंगा। मुझे और मांझी जी को यह विचार करना होगा कि क्या इसी तरह सरकार से साथ बने रहना होगा, या फिर हमलोगों को भी उचित सम्मान मिलेगा।
मंत्री मुकेश सहनी की नाराजगी यूपी की घटनाक्रम के कारण से हैं। यूपी में 25 जुलाई को उनकी पार्टी स्वर्गीय फूलन देवी की शहादत दिवस मनाना चाहती थी। इसके लिए पटना में फूलन देवी की कई आदमकद प्रतिमा बनाकर यूपी के 18 प्रखंडों में लगाने के लिए भेजा गया था। लेकिन पुलिस ने सभी प्रतिमा को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं जब मुकेश सहनी खुद बनारस हवाई अड्डा पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से ही कोलकत्ता भेज दिया गया। इस घटना से वो खासा नाराज है।

Comments are closed.