बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर -(वीडियो) बगैर मुझे मरवाये आईजी चैन से बैठेगे नही,अपराधियों को दिया है एके 47 बम बारूद मोकामा विधायक अनंत सिंह का आरोप

262

पटना Live डेस्क। रविवार की अहले सुबह मोकामा में हुए लैंड माइंस ब्लाष्ट का मामला का अभी पुलिस द्वारा खुलासा भी नही हुआ ना ही मृतक की पहचान लेकिन अब सूबे की सियासी गलियों में विस्फोट कर गया हैं। सूबे  के सबसे चर्चित बाहुबली विधायको में शुमार मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार ने बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट में प्रेस वार्ता कर बिहार पुलिस के एक आईजी के खिलाफ बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। निर्दलीय विधायक का कहना रहा कि मेरी ही हत्या की साज़िश की जा चुकी है। बगैर मुझे मरवाये आईजी बैठेंगे नहीं।इसके लिए उन्होंने हमारे खिलाफ भोला सिंह, रामजन्म यादव और विवेका पहलवानको एक साथ किया है। ऐसे-ऐसे खतरनाक हथियार और गोला-बारूद दिए गए हैं,जो बिहार के किसी भी अपराधी सरगना के पास वर्त्तमान में मौजूद नही है।उन्होंने कहा कि टोला गंगाप्रसाद में मुझे मारने के लिए की जा रही प्लानिंग के फेल होने के बाद जनता गुस्से में थी। लोग सड़क पर उतरने को तैयार थे। लेकिन अभी मैंने सबों को मना किया है।पर आगे जरुरत पड़ने पर एक लाख लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे।

सरकार ,सीबीआई से कराएं जांच नहीं तो जनता के साथ सड़क पर करेंगे धरना–प्रदर्शन

दबंग विधायक अनंत सिंह ने आईजी कुंदन कृष्णन पर गंभीर आरोप लगाते हुये अपने हत्या की साजिश करने का आरोप लगाते हुये सुशासन सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर खलबली मचा दिया हैं।विधायक ने सरकार को अल्टिमेटेम दिया हैं की अगर सीबीआई जांच नहीं हुई तो हम जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे।अनंत सिंह ने कहा कि अब हम भी चुप नहीं बैठेंगे।कोर्ट में लिखकर देने जा रहे हैं कि मेरी हत्या होती है।तो फलां नाम वाले आईजी कसूरवार होंगे।विधान सभा में भी सवाल को उठायेंगे।उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के टोला गंगाप्रसाद में मेरी ही हत्या की प्लानिंग थी लेकिन वो कहते हैं न कि मारनेवाला से अधिक बलवान बचाने वाला होता है।सो,मुझे मारने आया व्यक्ति खुद ही मारा गया।मोकामा विधायक ने कहा कि आईजी साहब बिना मतलब मेरी जान के पीछे पड़े हैं। उनका झगड़ा मेरे भांजे से किसी बात को लेकर हुआ था। कहासुनी के बाद मैंने फ़ोन कर कहा था कि लड़के से गलती हो गई है, माफ़ कर दीजिये। पर वे बिना मुझे मरवाये मानने को तैयार नहीं हैं।

मरना होगा तो मरेंगे,लेकिन डरेंगे नहीं

मोकामा विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में कोई भी प्लान नहीं है। निर्दलीय विधायक हूं और इसी हैसियत से मोकामा के लोगों के समक्ष हाजिर होता हूँ। डरना मैंने कभी जाना नहीं है।मरना होगा तो मरेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं। बिना डरे मोकामा आते-जाते रहेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी हत्या के लिए हो रही पुलिसिया साजिश की जांच सीबीआई से भी कराई जानी चाहिए।तभी सच का खुलासा हो पायेगा।

 

 

 

 

Comments are closed.