बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-(वीडियो) संकट में छोटे सरकार-मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

319

पटना Live डेस्क। सूबे के बेहद चर्चित बाहुबली विधायको में शुमार मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सियासी जगत से लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल ,विधायक के ऑडियो और गिरफ्तार तीनो शूटरों के इक़बालिया बयान के वायरल होने के बाद से ही एसएसपी गरिमा मलिक और  वरीय पुलिस अधिकारी प्राप्त सबूतों की गहराई से जांच मजबूत आधार के साथ विधायक को कानूनी शिकंजे में दबोचने की समीक्षा कर रहे है।

वही, सियासी गलियारे में विधायक के किसी भी समय गिरफ्तार किए जाने की चर्चा जोरों पर हैं तो वही दूसरी तरफ विधायक अनंत सिंह और इनके समर्थक मौन होकर पल पल आने वाले संभावित तूफान पर नज़र बनाये हुए है। उल्लेखनीय है कि वायरल ऑडियो और शूटरों का इक़बालिया बयान में मोकामा विधायक का नाम लेना प्रथम दृष्टा में सही पाया गया हैं। अब पुलिस विधायक को गिरफ़्तार करने के आदेश का इंतजार कर रही हैै।

गिरफ़्तारी क्यो ?

उल्लेखनीय है की 16 जुलाई को पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र में हत्या की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। तीन अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई थी। तीन चार की संख्या में अपराधी किसी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।पुलिस की स्पेशल टीम बाढ़, मोकामा, पंडारक में कई जगहों पर छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्रामीणों ने हथियार लेकर घूम रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया है।छापामारी कर रही स्पेशल टीम ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से तीन लोगों को छुड़ाया। इस दौरान पुलिस दस्ते को खासी मशक्कत से तीनों अपराधियों को भीड़ के चंगुल से निकालने में सफलता मिली थी।

गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद करने के बाद तत्काल इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बुद्धा कॉलोनी के चकारम का गोलू कुमार, दुजरा का मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का छोटू उर्फ राजवीर के तौर पर हुई। गोलू कुमार के पास से एक विदेशी रेगुलर पिस्टल तथा रेगुलर पिस्टल की 9 गोलियां बरामद की गई हैं। दो अन्य अपराधियों के पास से दो कट्टा, थ्री फिफ़्टीन बोर की नौ गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इनकी निशानदेही पर छपेड़ातर राजपूत टोली से पुरुषोत्तम सिंह उर्फ चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार चंदन सिंह ने स्वीकार किया था कि गुलाब बाग का रहने वाला रणवीर यादव ने उसके पास इन तीन लड़कों को भेजा था, तीनों लोगों को पंडारक पहुंचाने के लिए कहा गया था। रणवीर यादव के कहने पर चंदन ने तीनों को पंडारक भिजवा दिया।

गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने यह भी खुलासा किया है कि पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए यह लोग जुटे थे।पंडारक के ही अन्य दो अपराधियों के सहयोग से भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करनी थी।।लेकिन इससे पहले ही यह लोग भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ़्तार अपराधियों ने मोकामा विधायक का लिया था नाम सुने क्या कहा शूटरों ने

Comments are closed.