बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार पर कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साज़िश का दर्ज हुआ FIR

1,620

पटना Live डेस्क। पटना जिले के टॉप फाइव कुख्यात अपराधियों में शुमार पण्डारक निवासी और कानून की नज़रों फरार कुख्यात अपराधी भोला सिंह की हत्या की साज़िश रचने के आरोप चस्पा हुआ है। दरअसल,14 जुलाई को आम लोगो के हत्थे चढ़े 3 अपराधियों की स्थानीय लोगो मे जमकर कुटाई की थी, तदुपरान्त उनका इलाज कराने की बाद पंडारक में पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ है। अब इन्हीं अपराधियों ने यह खुलासा किया है कि विधायक अनंत सिंह और उनके करीबियों ने मिलकर भोला सिंह की हत्या की साजिश रची थी।

कुख्यात भोला सिंह पर विगत महिने में भी गोलियों की बौछार कर दी गई थी, जांघ में गोली लगने से वो घायल हो गया था। …. पढ़े पूरा वाकया

Super Exclusive (पिक्स) “मुंगेर के महाभारत” में खुरेजी, कुख्यात शूटर भोला सिंह पर बिहार शरीफ मे गोलियों की बौछार, जांघ में लगी गोली, खतरे से बाहर

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पहुचे पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित चकारम का रहने वाला गोलू कुमार, दुजरा निवासी मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का रहने वाला छोटू उर्फ राजवीर कुमार के स्वीकारोक्ति बयान पर पंडारक थाने में जो एफआईआर दर्ज की है उसमें मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह, विधायक के करीबी लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव का भी नाम है। पुलिस ने चंदन सिंह उर्फ पुरुषोत्तम सिंह और उदय यादव पर हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब तीनो को पब्लिक के चंगुल से तीनों को बचाया  तो इनके पास से लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे।

तीनो शूटरों ने पुलिस के सामने दिए गए अपने बयान में इस बात का जिक्र किया है कि विधायक अनंत सिंह के इशारे पर भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करने की पूरी तैयारी की गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए अनंत सिंह के करीबी जहानाबाद निवासी विकास सिंह और लल्लू मुखिया उन्हें बार-बार निर्देश दे रहे थे। जबकि लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव और गिरफ़्तार चंदन सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वारदात के बाद उन्हें मौके से फरार होने में मदद करेंगें। पुलिस ने इन अपराधियों के बयानों को आधार बनाते हुए अनंत सिंह पर मामला दर्ज कर जांच और सुबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया। वही कयास लगाए जा रहे है कि एक बार फिर विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

Comments are closed.