बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मिलिए स्वाति से जो एयर इंडिया को क्रू मेंबर है पर किसी को नही लगी भनक की वो है राष्ट्रपति की बेटी

333

पटना Live डेस्क। भारत के नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति भी अपने पिता की तरह ही बहुत ही सामान्य हैं। इसका उदाहारण यह है कि वो अपने पिता रामनाथ कोविंद का सरनेम “कोविंद” भी अपने नाम के पीछे नहीं लगाती हैं। स्वाति एयर इंडिया में काम करती हैं वह ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूएस जैसे लंबे रूट पर उड़ने वाली बोइंग 777 और 787 एयरक्राफ्ट में एयरहोस्टेस हैं। वहां उनके साथ काम करने वाले क्रू मेम्बर्स को चुनाव परिणाम आने तक भी ये नहीं पता था कि स्वाति नव निर्वाचित राष्ट्रपति की बेटी हैं।

                   एयर इंडिया के उनके एक साथी ने बताया कि ‘स्वाति उनके सबसे अच्छे क्रू मेंबर्स में से एक है और एक राजनैतिक परिवार से होने के बाद भी स्वाति ने कभी भी इसका असर अपने काम और व्यवहार पर नहीं पड़ने दिया।स्वाति ने कभी भी पने काम में अपना सरनेम तके इस्तेमाल नहीं किया उनके ऑफिशल रिकॉर्ड्स में भी उनकी मां का नाम सविता लिखा गया है और पिता का नाम आरएन कोविंद लिखा है। स्वाति ने जब कुछ दिनों पहले अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रिवलेज लीव अप्लाई की थी  तो भी उन्होंने किसी को ये भनक नहीं लगने दी कि वह अपने पिता के चुनाव के लिए छुट्टियाँ ले रही हैं।


रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर गुरुवार को एयरलाइन में जश्न का माहौल था। नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयर इंडिया में एयरहोस्टेस हैं। कोविंद के साले सी. शेखर एयरलाइन से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर रिटायर हुए हैं। शेखर एयर इंडिया कैबिन क्रू असोसिएशन के उपाध्यक्ष थे। एयरलाइन के सूत्र बताते हैं कि स्वाति अपने नाम के साथ अपना सरनेम कोविंद नहीं जोड़तीं।
एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया,’स्वाति हमारे सबसे अच्छे क्रू मेंबर्स में से एक है। एक राजनीतिक परिवार की होने के बावजूद स्वाति ने कभी उसका प्रभाव अपने काम पर नहीं पड़ने दिया। कुछ दिनों पहले जब स्वाति ने प्रिवलेज लीव अप्लाई की थी, तब भी उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए छुट्टी ले रही हैं। यहां तक कि वह अपना सरनेम तक यूज नहीं करती हैं। उनके ऑफिशल रिकॉर्ड्स में भी उनकी मां का नाम सविता लिखा गया है और पिता का नाम आरएन कोविंद लिखा गया है।’


स्वाति के विनम्र स्वभाव को देखते हुए उनकी टीम के बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वह नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी हैं। B-777 और 787 एयरक्राफ्ट के वे क्रू मेंबर्स जिन्होंने कई बार स्वाति के साथ सफर किया है, को भी गुरुवार को ही यह बात पता चली कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रामनाथ कोविंद स्वाति के पिता हैं।

Comments are closed.