बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – मिलिए CBSE 12वीं की बिहार टॉपर मरियम रज़ा खान से, जो आगे की पढ़ाई IIT से चाहती है करना

407

पटना Live डेस्क। परीक्षा के महज 28 दिनों के अंदर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन CBSE Class 12th result 2019 ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। पटना नोट्रेडेम की छात्रा मरियम रजा खान के घर में खुशियां ही खुशियां हैं। दअरसल मरियम सीबीएसई 12वीं में बिहार टॉपर बन गयी है। उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे अंक से पास करेगी। लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि टॉप कर जाएगी। घर के लोग अपनी बिटिया की इस सफलता पर काफी खुश हैं।

सीबीएसई 12वीं में 489 अंक लाकर 97.8 परसेंटाइल प्राप्त करनेवाली मरियम रजा खान इंजीनियर बनना चाहती है। खास बात कि पटना नाेट्रेडेम की मरियम रजा खान को दो विषयों में 100 परसेंट अंक मिले हैं। उसने जेईई मेन की परीक्षा भी दी है। मरियम ने बातचीत में बताया कि सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर करने के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन किताबों का गंभीरता से अध्ययन करने के बाद बार-बार रिवीजन भी बहुत जरूरी है।

नियमित स्कूल जाने वाली मरियम के अनुसार छात्रों को भ्रम रहता है कि स्कूल कम जाने से बेहतर तैयारी होती है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए छात्र एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करने के अलावा जरूरत पडऩे पर रेफरेंस बुक की मदद ले सकते हैं। पूर्व के वर्षों के सवालों को बनाने से भी परीक्षा के बारे में काफी जानकारी मिलती है।

घूमना-फिरना भी पसंद है मरियम को

मरियम क्लास वन से लेकर 12वीं तक नोट्रेडेम की छात्रा रही है। उसकी माता डॉ. शाहिना खान एवं पिता तारिक रजा खान अपने निजी स्कूल के संचालक हैं। मरियम का एक भाई एवं एक बहन है। मां के अनुसार उनकी बेटी पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है। किताब पढऩे का शौक शुरू से रहा है। किताब पढऩे के अलावा उसे घूमना-फिरना भी काफी पसंद है।

बिहार से काफी संख्‍या में स्‍टूडेंट्स ने बाजी मारी है।  सीबीएसई पटना जोन ने टॉप थ्री की लिस्‍ट जारी कर दी है। टॉप थ्री में 12 बच्‍चों ने जगह मिली है। उधर सीबीएसई के पटना जोन ने बिहार के सफल टॉप थ्री स्‍टूडेंट्स की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर 487 अंक लाने वाले चार बच्‍चों को जगह मिली है, जबकि तीसरे स्‍थान पर सात बच्‍चों ने क्‍बजा जमाया है। उन सभी को 484 अंक मिले हैं।

Comments are closed.