बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News -रघुवंश बाबू की 75वीं जयंती पर पूर्व CM मांझी लालू परिवार पर साधा निशाना याद दिलाया ‘एक लोटा पानी’

दिवंगत रघुवंश बाबू की जयंती पर लालू परिवार द्वारा उन्हें याद करने पर जीतराम मांझी ने घड़ियाली आंसू बहाने वालों पर कसा तंज

583

पटना Live डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह (RJD Leader Raghuvansh Prasad Singh) की आज 75 वीं जयंती है। बिहार की सियासत में उनके सरल व्यवहार की वजह से लोग प्यार से उनको ब्रह्म बाबा भी कहते रहे। लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी पल में रघुवंश सिंह को लेकर कई तरह की बातें सामने आइ थीं।दिवंगत रघुवंश बाबू की जयंती पर लालू परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें याद किया तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद को रोक नहीं पाए। रघुवंश बाबू की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार को एक लोटा पानी की याद दिला दी। दरअसल जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के उस बयान को लेकर लालू परिवार पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने रघुवंश बाबू को एक लोटा पानी बताया था।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि दी। जीतन राम मांझी ने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता और मनरेगा मैन से पहचाने जाने वाले रघुवंश बाबू जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। लेकिन उनकी जयंती पर आज घड़ियाली आंसू बहाने वालों एक लोटा पानी की कीमत आपलोग कभी नहीं समझ पाओगे।

दरअसल की जयंती पर जिस तरह लालू परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद मांझी ने रघुवंश बाबू के चाहने वालों के बीच लालू परिवार की हकीकत को एक बार फिर बेपर्दा करने की कोशिश की है। जिसमें आरजेडी के वरिष्ठ नेता को अपने अंतिम दौर में किस तरह अपमानित होना पड़ा था।

आपको बता दें कि रघुवंश बाबू ने अपने राजनीतिक सफर के आखिरी में आरजेडी को अलविदा करने का फैसला किया था। उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इस बाबत पत्र भी लिखा था। लेकिन लालू यादव ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया।

रघुवंश बाबू ने इस दौरान दम तोड़ दिया और उसके बाद लगातार लालू परिवार पर यह आरोप लगता रहा कि तेजप्रताप यादव की तरफ से दिए गए विवादित बयान को रघुवंश बाबू बर्दाश्त नहीं कर पाए। तेजप्रताप के एक लोटा पानी वाले बयान को लेकर लालू परिवार विधानसभा चुनाव के दौरान भी घिरा रहा और अब एक बार फिर मांझी ने उस बयान को रघुवंश बाबू की जयंती पर ही ताजा कर दिया है।

Comments are closed.