बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंगल पांडेय का बड़ा ऐलान, इसी साल होगी 20 हजार नर्सों की बहाली

697

पटना Live डेस्क। बिहार में मेडिकल सेक्टर से बड़ी खबर मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे में नर्सों की बंपर बहाली का ऐलान किया है। उन्होंने आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर पटना में आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कहा कि आने वाले समय में सूबे में 20 हजार नर्सों की बहाली होगी।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में अगले 9 महीने के अंदर लगभग 20 हजार नर्सों की बहाली होगी। इसमें लगभग 10 हजार नर्सों की नियमित नियुक्ति की जाएगी, जबकि बाकी नर्सों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में कोरोना वायरस काबू में है। इसके बाद भी हमारी सरकार सतर्क है। बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर कोरोना वैक्सीनेशन का महाभियान चल रहा है। सिर्फ आज सूबे में 30 लाख लोगों को वैक्सीन देने का टार्गेट रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस माह के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो जाएगा। आज 30 लाख वैक्सीनेशन के टार्गेट के लिए 14 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार में 6 माह में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर सूबे में इसे अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जबकि आज पीएम के जन्म दिन पर इसे महाभियान का रूप दिया गया है। कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स में निरीक्षण को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे।

Comments are closed.