बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – मुझफ्फरपुर में घर मे घुसकर चाकुओं से गोंद हत्या से दशहत

179

पटना Live डेस्क। मुझफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी मच गई। घटना कन्हौली के विष्णुदत्त गांव में शत्रुघ्न साहनी को उसके घर मे ही चाकुओं से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया गया है। अपने ही घर मे पूरी निर्ममता से कत्ल की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुची और शुरुआती तफ़्तीश के बाद पुलिस द्वारा स्निफऱ डॉग को मदद के लिए बुला लिया गया है। डॉग की सहायता से पुलिस छानबीन को आगे बढ़ा रही है।

Comments are closed.