बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो) AK-47 की तड़तड़ाहट से दहशत में बेगूसराय, एक शख्स को मारी गई ताबड़तोड़ 17 गोलियां, सकते में पुलिस

407

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन के दावों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए अपराधियों का कहर नीत नए दहशत के आयाम गढ़ रहा है। वही पुलिस महज घोषणाओ और दावों तक सीमित हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने बेगूसराय के एफसीआई के बिहट मकसपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार उर्फ बुदन सिंह के घर पर चढ़ कर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए माँ बेटे को गोलियां मार दी। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में अमरजीत को 17 गोलियों मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। वही उसकी मां को तीन गोली लगी है और वो अस्पाताल में बेहद गंभीर हालत में इलाजरत है। खुरेजी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों का दल फायरिंग करते हुए पैदल ही दहशत बरपाते हुए फरार हो गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बावजूद घटनास्थल से महज कुछ मीटर पर स्थित स्थानीय FCI थाना पुलिस एक घंटे तक घटना स्थल पर जाने की हिम्मत नही जुटा सकी ये कहना है परिजनों और गांव के लोगो का। वही AK-47 से अंजाम दिए गए इस सनसनीखेज वारदात के बाद बेगूसराय पुलिस सकते की हालत में है। कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहा है। वही इलाके में दहशत का माहौल है। वही पुुुलिस घटना में एके-47 से फायरिंग की बात को साफ नकार रही है और इसे आपसी रंजिश में हुई हत्या मान कर चल रही है।

गोलियों की तड़तड़ाहट के पीछे शराब माफिया 

जानकारी के मुताबिक AK-47 से गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुलाये गए अमरजीत कुमार उर्फ बुदन सिंह महज एक पखवाड़े यानी लगभग 15 दिन पूर्व ही जेल से बेल पर बाहर निकला था। मकतूल के बाबत बताया जा रहा है कि वह पूर्व में शराब के धंधे में सलिप्त रहा करता था। इस वजह से पुलिस ने उसे महिने पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर निकले अमरजीत पर स्थानीय शराब माफिया फिर से शराब का अवैध कारोबार करने का लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन बुदन धंधे से जुड़ने को पुनः तैयार नही हो रहा था। वही इस खुरेजी के बाबत दबी जुबान में एक चर्चा बहुत तेजी से पसर रही है कि मारे गए अमरजीत और शराब माफियाओं के बीच रुपये पैस के लेन देन का भी मसला चल रहा था। पैसे की लेन देन ही इस वारदात बड़ी वजह है।

AK-47 से अन्धाधुन्ध की गई फायरिंग

अमरजीत के मना करने से शराब माफिया का पारा गर्म हो गया और अवैध शराब के धंधे के मोटे मुनाफे से मरहूम होने से उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी देनी शुरू कर दी थी। धमकी से भी जब बुदन नही डिगा तो उसको सबक सिखाने की रणनीति माफिया ने रच डाली। जेल से निकलने के बाद से बुदन एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट मकसपुर गांव स्थित अपने घर पर ही ज्यादा समय गुजारता था।

             वही दूसरी तरफ से शराब माफिया उसे किसी हाल में सबक सिखाने की तैयारी में था। इसी क्रम में बताया जाता है कि मकसपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार उर्फ बुदन सिंह गुरुवार की रात अपने घर में परिजनों के साथ सोया था। रात में अचानक गाय के खूंटे से खुलने की आवाज पर बुदन घर से निकला। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि अपराधियों ने पहले गाय को  साज़िशन खूंटे से खोल दिया। ताकि अमरजीत घर से बाहर निकले। हुआ भी ठीक वैसा ही गाय के भागने की आहट पाकर जैसे ही अमरजीत घर से बाहर निकला हरबे हथियार से लैश घात लगाए 10 की संख्या में रहे शराब सिंडिकेट से जुड़े अपराधियों के दस्ते ने AK-47 व अन्य हथियारों से उस पर अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दी।

               इस फायरिंग में अमरजीत को 17 गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोलीबारी की आवाज सुनकर बाहर निकली अमरजीत की मां निर्मला देवी को 3 गोलिया जा लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दहशत में बेगूसराय

घटना की जानकारी मिलने पर एक घंटे बाद पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखे बरामद मिलने की बात कहते हुए अपनी तफ़्तीश में जुट गई है। वही अमरजीत के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस एके-47 से हुई फायरिंग और हत्या की बात को छिपाने की क़वायद के तहत  मिले  सभी खोखो को जब्त कर लिया है।

बेगूसराय में AK-47 से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर खुरेजी की खौफ़नाक वारदात को अंजाम देकर शराब माफिया ने हड़कंप मचाते हुए यह साबित कर दिया है कि शराब माफियाओं की पकड़ बिहार में कितनी मजबूत हो गई है। वही हद तो ये की माफिया ने बेगुसराय में पुलिस की औकात नाप कर रख दी है। साथ ही एफसीआइ थाने से महज़ कुछ मीटर की दूरी पर कांड को अंजाम देकर बता दिया है कि जिले में खाकी का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है। आलम ये है कि पुलिस महज दावों तक सीमित है। वही अपराधियों का डंका जिले में आम आदमी को दहला रहा है। पुलिस सिर्फ FIR दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी निभाती नजर आ रही है।

Comments are closed.