बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) पत्नी ख़ातिर बिजली के हाइ टेन्शन टावर पर चढ़ा भागलपुर का “वीरू”, घण्टो हलकान रही पुलिस और पब्लिक

287

पटना Live डेस्क। अगर आप फिल्मों के शौकीन है तो साल 1975 में आई सुपरहिट फिल्म शोले में बसंती के किरदार निभाने वाली हेमामालिनी के लिए वीरू बने धर्मेंद्र द्वारा नशे में धुत्त होकर पानी की टंकी पर चढ़कर पूरे गांव वालों को जमा कर गुहार लगाने का दृश्य आपको जरूर याद होगा। ठीक ऐसा ही कुछ गुरुवार यानी 2 मई को बिहार के भागलपुर जिले में देखने को मिला यानी भगालपुर में भी एक “वीरू” दिखाई दिया। हालांकि, इस वाकये में वीरू पानी की टंकी पर नही बल्कि हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया।

पत्नी गई मायके तो चढ़ गया टावर पर 

दरअसल, यह वाक्य सूबे के भागलपुर जिले का है। जिले के  कहलगांव थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में पत्नी के मायके जाने से नाराज शख्स बिजली के उंचे टावर पर जा चढ़ा। जानकारी के मुताबिक, सोनेलाल उरांव नामक युवक पत्नी के मायके चले जाने के बाद से गम में था। इस गम में वह हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वालों को मिली मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए।

                       ग्रामीणों को सोनेलाल लागातार टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी भी देने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए और अनहोनी की आशंका से डरे सहमे ग्रामीणों की सूचना पर कहलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनटीपीसी प्रबंधन से कह कर फौरन बिजली की सप्लाई रुकवाई।

घण्टो चला ड्रामा

टावर पर चढने वाला युवक नंदलालपुर गांव के पहाड़िया टोला का रहने वाला सोनेलाल उरांव है।ग्रामीणों ने बताया कि झगड़ा होने के कारण सोनेलाल उरांव की पत्नी उन्हें छोड़कर मायके चली गई है।जिसके बाद वह नशे की लत में पड़ गया और डिप्रेशन का शिकार हो गया। घंटों की मनुहार और वायदें कर पुलिस पब्लिक की मशक्कत के बाद सोनेलाल आखिरकार  टावर से नीचे उतार आया। तब जाकर इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत हुआ और ग्रामीणों ने चैन की सांस ली ।

Comments are closed.