बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी फेरबदल, 141 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

661

पटना Live डेस्क। बिहार में पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है। और चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों का तबादला भी जारी है। इसी बीच अब पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। पटना व मधुबनी में कई डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पटना में कई पुलिस इधर से उधर किए गए हैं। पटना एसएसपी ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, 141 सब इंस्पेक्टरों को तबादला किया गया है। इसमें अर्बन और रुरल, दोनों इलाकों के पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्हें जल्द ही ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। दूसरी ओर, बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर मधुबनी पुलिस महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। कई थानों के एसएचओ सहित कई सब इंस्पेक्टर बदले गए हैं। एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर सालों से एक ही जगह पर जमे पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में इस बार में 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। हर चरण की वोटिंग के 48 से 72 घंटे के अंदर ही काउंटिग भी करा ली जाएगी और उसके परिणाम भी आ जाएंगे। पंचायत चुनाव छह पदों के लिए कराये जा रहे हैं। इसमें चार पदों की वोटिंग इवीएम से तो दो पद पंच व सरपंच की वोटिंग बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। पहले चरण का नामांकन कार्य जारी है। दो दिनों में लगभग ढाई हजार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

Comments are closed.