बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive(वीडियो )पटना में दीवाली की रात फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग,5 घंटे में 9 दमकल ने पाया आग पर काबू

238

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में दीवाली की रात अशोक राजपथ में बीएन कॉलेज के सामने फर्नीचर दुकान सह गोदाम से तकरीबन 3 बजे धुंआ निकलना शुरू हुआ। फिर गुरुवार की सुबह आग की लपटों ने 3 फ्लोर के मकान अपनी जद में ले लिया और फिर फर्निचर समेत अन्य सामान धु धु कर जल उठे। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।दमकल की 9 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

                मिली जानकारी के अनुसार बीएन कॉलेज के सामने तीन फ्लोर के मकान में अशोक कुमार केसरी की राधे फर्नीशिंग नामक दुकान है। इसी में मकान में गोदाम भी है। गुरुवार की अहले सुबह तकरीबन 4 बजे पटना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दुकान में आग लगने की सूचना मिली। अंदर लकड़ी का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर तीनों फ्लोर को अपनी जद में ले लिया।आग की तेज लपटें और काला धुआं निकलता देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।आसपास की दुकानों के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। मकान में इमरजेंसी दरवाजा नहीं होने के कारण दुकान में घुसना मुश्किल था। दमकलकर्मियों ने दूसरे के मकान में घुसकर दुकान की दीवार तोड़ी, तब जाकर बचाव कार्य शुरू हो सका।

                       भीषण आग को बुझाने ख़ातिर 9 दमकल गाड़ियों के अलावा हाईड्रोलिक गाड़ी मंगाई गई तब जाकर तकरीब पांच घंटों के अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वही इस घटना के बाबत दुकानदार ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी, जबकि फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि दुकान में देर रात तक पूजा हुई थी। जलता हुआ दीया अंदर रह गया, जिसके कारण आग लगी है। तफ्तीश जारी है। अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई।

राजधानी में इन जगहों पर भी लगी आग

अशोक राजपथ फर्नीचर दुकान के अलावे भी दीवाली की दिन एसके पुरी में आधारशिला अपार्टमेंट,पाटलिपुत्र में सीएनएस अस्पताल के बगल के एक मार्केट और एक्जीबिशन रोड के रघुवंश मार्केट की एक दुकान में मामूली आग लगी थी। अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर फौरन काबू पा लिया गया। इसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Comments are closed.