बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो) पटना में भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, अबतक 4 लोगो की मौत, कई बेहद गभीर रूप से घायल

255

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना मे फिर एक बार रफ्तार ने कहर बरपाया है। लताजा मामला है पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के NH-30A पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के समीप उस वक्त कोहराम मच गया जब  हिलसा से सिगरियावां की ओर 10 सवारियों को लेकर जा रहे ऑटो को एक बेहद तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने जोर से टक्कर मारदी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई सवार बेहद गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुची और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को NMCH पहुचाने की कवायद शुरू की। इसी बीच हादसे के बाद मची अफ़रातफ़री का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक सहित फरार हो गए।

वही, बताया जाता है कि ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे जिनमें सभी को चोट आई है। बकौल चश्मदीदों के टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो में सवार 4 लोगो की on स्पॉट दर्दनाक मौत हो गई। वही अन्य सवारों में एक व्यक्ति बेहद गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। लेकिन घटना स्थल पर पहुँची पुलिस पार्टी ने टेम्पो में सवार पाँच लोगो को जो बेहद गभीर रूप से घायल थे को  इलाज के खातिर NMCH पहुचाया। जहाँ डॉक्टरों ने 4 को ब्रॉउट डेड डिक्लेयर कर दिया। फिलहाल एक घायल व्यक्ति का इलाज NMCH में चल रहा है। जिनकी पहचान दनियावां निवासी सुनील चौधरी जो RMP के तौर पर चंडी में प्रैक्टिस करते है के तौर पर हुई है। वही पुलिस चारो मृतकों की पहचान करने में जुट है। टेम्पो पर लगभग दस लोग सवार थे।जिसमे आंशिक रूप से घायल हुए 5 अन्य यात्री पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए।
वही, इस भीषण सड़क हादसे के बाबत अमरेंद्र कुमार थानाध्यक्ष शाहजहाँपुर ने बताया कि ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे। सभी को ईलाज के लिए NMCH लाया गया। जिसमें चार लोगो की मौत हो गई। वही दनियावां का सुनील चौधरी नामक आरएमपी चिकित्सक गंभीर रूप से घायल है जिनका ईलाज जारी है।

Comments are closed.