बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

देखिये(जोंटी को )फुलवारी शरीफ बवाल का मुख्यआरोपी संजीत यादव उर्फ जोंटी गिरफ्तार,पुलिस उपद्रावियों की कुर्की जब्ती की कर रही तैयारी: डीएसपी 

378

अजित यादव, ब्यूरो प्रमुख, पश्चिमी पटना

पटना Live डेस्क। फुलवारी शरीफ बवाल में पुलिस ने इसापूर बवाल में फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजीत यादव उर्फ जोंटी को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार संजीत यादव से पटना पुलिस कडी पूछताछ कर रही  है।संजीत यादव उर्फ जोंटी अपने आप को बजरंगदल फुलवारी शरीफ नगर का संयोजक बताता था।संजीत ने पुलिस  के सामने पुछताछ में क्या क्या बातें बतायी है। यह अभी पता नही चल पाया है। उधर जैसे ही संजीत की गिरफ्तारी की सूचना आम हुयी तो संजीत के परिजनों ने थानेमें आकर पुलिस अधिकारी से जानना चाहां की संजीत को पुलिस कहा ले गयी है। थाना के पास तैनात दरोगा ने संजीत के घर की महिलाओं  को समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया । इस मामले में 64 नामजद अभियुक्त है।संजीत यादव उर्फ जोंटी के उपर बेउर एंव स्थानीय थाने में कई संगीन मामले बताये जाते हैं। बता दें की इसोपुर में दो नवम्बर को उर्स के मौके पर निकले चादरपोशी जुलुस में दो समुदाय के लोगो के बीच हुए बवाल के बाद हिंसा भड़क गयी थी।इसके बाद पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कदा एक्शन लेना शरू किया था।इस मामले में पुलिस ने इसोपुर निवासी उदय राय का बेटा और अपने आपको बजरंग दल का स्थानीय इकाई का हेड बताने वाला संजीत यादव उर्फ़ जोंटी को मुख्य आरोपित बनाया था।वही पुलिस द्वारा अब तक इसोपुर बवाल में अब तक कुल 23 उपद्रावियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।शेषअभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।बवाल के बाद से ही सभी  अभियुक्त फरार चल रहे है।इस मामले में डीएसपी फुक्वारी शरीफ रामाकांत प्रसाद ने बताया की अब पुलिस फरार अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट में गुहार लगाऐगी।बवाल में फरार चल रहे आरोपितों की कुर्की जब्ती की करवाईए भी बहुत जल्द शुरू हो जायेगी ।

 

Comments are closed.