बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर: बिजली कंपनी की लापरवाही ने ली महिला की जान

352

मुजफ्फरपुर /रंजन पांडेय

पटना Live डेस्क.  एस्सेल कंपनी की लापरवाही के चलते एक नौ माह की गर्भवती महिला की जान चली गई. मामला कुढ़नी थाना इलाके के पदमौल गांव का है जहां बिजली की जर्जर और लटकती तार उस महिला पर गिरी और महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और ऐस्सेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि दर्जनों बार शिकायत के बाद भी कंपनी ने जर्जर तार को बदलने की पहल नहीं की. घटना के बाद स्थानीय विधायक केदार प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया. स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर एस्सेल कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया. कंपनी के अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की तब जाकर नाराज लोग शांत हुए.
घटना के मुताबिक सुमन सहनी नाम की यह महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी कि तभी अचानक 220 वोल्ट के बिजली का तार उसके शरीर पर आ गिरा. तार गिरने के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर जबतक लोग वहां पहुंचते तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. बिजली वितरण में लगी एस्सेल कंपनी पर ऐसे ही लापरवाही के आरोप पहले भी लगते रहे हैं.कंपनी पर कुछ दिन पहले भी लोगों से गलत तरीके से रुपए ऐंठने का आरोप लगा है.

Comments are closed.