बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (पिक्स) पटना की सड़कों पर कार में हथियार लेकर घूम रहा था कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा,पाच लोडेड रायफल बरामद,कार भी जब्त

215

अजित यादव, ब्यूरो प्रमुख, पटना पश्चिम

पटना Live डेस्क। पटना के बेउर थाने की पुलिस ने एक सीमेंट कारोबारी को अवैध हथियार रायफल के साथ उस वक्त धर दबोचा जब वह रात में हथियार लेकर कार में घूम रहा था।पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए रायफल  और उसके कार को जब्त कर लिया है। शनिवार की आधी रात सिपारा रेलवे गुमटी के पास सीमेंट कारोबारी की कार को रुक्वारकर जब पुलिस ने तलाशी ली तब कार के सीट के निचे छिपाकर रखे गये हथियार बरामद किया गया।बरामद रायफल  में पांच गोलियां लोडेड थी। पकडे गये सीमेंट कारोबारी के  बताए पते की जांच शास्त्रीनगर थाने की पुलिस टीम कर रही है. पूछताछ में उसने बताया कि देर रात को वो पुनपुन से लौट रहा था।लेकिन किस काम से गया था और हथियार पास में क्यों रखा था? इसका वो जवाब नहीं दे पा रहा है।                                                                    बेउर के एसएचओ अलोक कुमार ने बताया की पकड़े गए सीमेंट कारोबारी का नाम धीरज कुमार है।पूछताछ के दौरान पुलिस को सीमेंट कारोबारी ने बताया की वह पुनाईचक इलाके में पोस्ट आॅफिस के पास का रहने वाला है।कार में अवैध रूप से लोडेड हथियार रायफल लेकर वह कहाँ और किस मकसद से जा रहा था उसकी जाँच की जा रही है।बरामद हथियार देखने में रायफल की तरह है,लेकिन वो चलाने में पिस्टल की तरह है। हथियार में लोड किए गए 5 गोलियों को भी बरामद किया गया है |हथियार बरामद होने के बाद धीरज ने पुलिस के सामने काफी पैंतरे बदले। वो बार-बार कहने लगा कि उसके पास हथियार का लाईसेंस है। तब पुलिस ने उसे लाईसेंस पेश करने के लिए काफी टाईम दिया।रविवार की शाम तक वो लाईसेंस नहीं दिखा सका है।

 

Comments are closed.