बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अगर पार्टी प्रतिनिधि इमानदारी से करें काम..लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा..तो कोई नहीं कर सकता हमारा मुकाबला

191

पटना Live डेस्क. पार्टी की मजबूती के उद्घोष के साथ ही लोजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन राजगीर में शुरु हुआ..इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने तीन सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं…चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है.. केन्द्र व राज्य सरकार के विकास की योजनाओं को लागू कराने का प्रयास अगर विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सभी प्रकोष्ठ पर तैनात प्रतिनिधि ईमानदारी से करें.. तो हमारी पार्टी का मुकाबला कोई पार्टी नहीं कर सकती…उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेदकर हैं, जिनके आदर्शों पर पार्टी काम कर रही है… पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान है, जिन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों व नीतियों को लागू किया है, बाबा साहेब अंबेदकर को भारत रत्न दिलाने का काम किया है…सम्मेलन में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस समेत देश भर से लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया….

 

 

Comments are closed.